If any question related to beauty in your mind, then your waiting is over. We will keep giving you some beauty tips in hindi information about your beauty..

General Tips and Advice

If you are searching for any information about health, beauty, recipes and much more. General tips and advice for change your lifestyle.

Health Topics in Hindi

This page provides some health topics in hindi on a variety of diseases, treatment and the role of diet and home remedies in improving your health.

Home Remedies Tips in Hindi

This page provides some home remdies tips in hindi on a variety of diseases, treatment and the role of diet and home remedies in improving your health.

Recipes in Hindi

A all kind of recipes in hindi. Get tips for famous Indian Recipes In Hindi, Learn Cooking Techniques, Recipes In Hindi.

Wednesday, April 14, 2021

आ से शुरू होने वाले लडकियों के नाम

 

आभा

चमक

अभिज्ञा

ज्ञान, बुद्धिमान, विशेषज्ञ

अचला

पृथ्वी, स्थिर, पर्वत

अदिति

देवताओं की माता, दक्ष की पुत्री

अंकिता

प्रतीक, मुहर, विजय प्राप्त की

अजंता

प्रसिद्ध बौद्ध गुफा

अलीशा

भगवान द्वारा संरक्षित, प्रतिभशाली

अंबु

प्रेम, दया

अल्पना

सुन्दर, सजावटी

अमुधिनी

मीठा

अलका

हीरा, सुन्दर बालों वाली लड़की

अंबिका

देवी पार्वती जी

अमिता

महान, असीमित, असीम

अनामिका

नाम के बिना, गुणी

अरवानी

धार्मिक

अवंतिका

विनम्र, अनंत, प्राचीन मालवा

अवनी

पृथ्वी

अहिला

जानकार, सांसारिक

अनन्या

अच्छा, सुन्दर सितारा, अतुलनीय

अमोधिनी

हर्षित

अचिरा

ठंड के मौसम के अर्थ

अरुंधति

ऋषि वशिष्ठ की पत्नी, दक्ष की एक कन्या

अरुणा

उपजाऊ, आवेशपूर्ण

अयिनी

खाद्य, चावल

अर्चना

वंदना, पूजा

अर्चिता

जिसको पूजा जाता है

अविनी

अलग किया

अबनी

लड़की के लिए प्रार्थना की

अर्काली

प्रचुर मात्रा में, बाढ़

अहिंसा

घायल ना होना

अहुका

प्रस्तावक

अहाना

दिन में पैदा हुआ

अहल्या

सहमत

अग्नायी

उग्र, अग्नि की पत्नी

अदिति

स्वतंत्रता, सुरक्षा

अधिलक्ष्मी

लक्ष्मी

अध्य

धारणा से परे

अभीती

अभय

अभिलासा

इच्छा, स्नेह

अमिषा

माया से मुक्त

 




Tuesday, October 27, 2020

हिंदू लड़कों के लेटेस्ट और यूनिक नाम अर्थ सहित जानिए

हिन्दू नवजात बच्चों के नाम Baby Boy Names in Hindi उसके अर्थ सहित जानिए। नवजात शिशु के आगमन पर हर माता पिता को कितनी खुशी मिलती है। इसके कल्पना मात्र से सबका मन प्रफुल्लित हो जाता है। पूरे घर में उत्सव का माहौल होता है। सभी घरवाले, नाते रिश्तेदार, जान पहचान वाले खुशी मनाते है इसी ख़ुशी के माहौल की बीच शुरू होती है। बच्चे के नाम की खोज। बच्चे का सही नाम खोजने में थोड़ा समय और सावधानी बरती जा सकती है, लेकिन यह बहुत मज़ेदार भी हो सकता है। वास्तव में, यह एक नए माता-पिता के रूप में किए गए पहले और सबसे बड़े फैसलों में से एक है। क्या आप एक ऐसे नाम की तलाश कर रहे हैं, जो पारिवारिक परंपरा की बात करता हो या सांस्कृतिक परंपरा का सम्मान करता हो? या आप चाहते हैं कि आप अपने बेटे का पूरी तरह से अद्वितीय नाम रखे? अपने पसंदीदा नाम खोजने के लिए एक नज़र इस लिस्ट पर डालें। और अपने बच्चे के लिए नाम पाने के अनुभव का आनंद लें।

Thursday, December 19, 2019

Ladko ke naam ! लड़कों के नाम

नमस्कार दोस्तों
यहाँ पर हम लड़कों के नाम ladko ke naam की लिस्ट देने जा रहे हैं जिससे आपको अपने बच्चे का नाम ढूंढ़ने में कोई कठिनाई न हो। आप यहाँ पर हिंदी वर्णमाला के अनुसार अपने नवजात बच्चे का नाम आसानी से ढूंढ सकते है।

“अ” से शुरू होने वाले लड़कों के नाम
“आ” से शुरू होने वाले बच्चों के नाम
“इ” से शुरू होने वाले लड़कों के नाम
क से शुरू होने वाले लड़कों के नाम
ग से शुरू होने वाले लड़कों के नाम
म से शुरू होने वाले बच्चों के नाम
त से शुरू होने वाले लड़कों के नाम
D से शुरू होने वाले हिन्दू लड़कों के नाम
ध से शुरू होने वाले नाम
स से शुरू होने वाले बच्चों के नाम
र से शुरू होने वाले लड़कों के नाम
ल से शुरू होने वाले लड़कों के नाम
न से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

सिख लड़कों के नाम Punjabi Boys Names



Thursday, December 12, 2019

S से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नाम

सपना
सोनिया
शिवांगी
सुजाता
शिवानी
स्वाति
सोनम
सुगंधा
शालिनी
सिमरन
सुनीता
सुरेखा
सुलेखा
संध्या
शिवांशी

और नामों के लिए यहाँ क्लिक करें S se ladkiyon ke naam

Sunday, November 24, 2019

N Se Shuru Hone Wale Naam- न से हिंदू लड़कों के नाम

N Se Shuru Hone Wale Naam unke arth sahit jaaniye. saath hi hamare database mein naam ke arth, rashi, shubh ank ke baare mein jaankari bhi uplabdh hai.


न से हिंदू लड़कों के नाम

 नवीन
 नया, उपन्यास
 नलिन
 कमल, जल
 नकुल
 भगवान शिव का एक नाम, 5 पांडवों में से एक का नाम
 नरेंद्र
 पुरुषों के स्वामी
 नयन
 आँखे, समुदाय, सज्जन
नक्षत्र 
 मोती, सितारा
 नमह
 आदर, प्रार्थना करो
 नमन
 फार्म, निशान, अभिवादन


 नरेश
 राजा
 नरसिम्हा
 पुरुषों में शेर, अत्यंत शक्तिशाली
 नरोत्तम
 पुरुषों के बीच सबसे अच्छा, विष्णु जी का एक और नाम, बुद्ध
 नवतेज
 नई ऊर्जा, नयी रोशनी
 नवरत्न
 9 रत्न
 निकुंज
 एक कुंज
 निकेतन
 हाउस, हवेली
 निखिला
 संपूर्ण, सब, पूरा


Aur Bhi Naam Jaanne ke liye yahan click kare N Se Shuru Hone Wale Naam

Thursday, November 14, 2019

नकसीर फूटने के कारण

नकसीर फूटना यानी नाक से खून बहना बेहद ही असुविधाजनक और डरावना होता है परंतु आमतौर पर यह कोई खतरे वाली बात नहीं होती।
बड़ों के मुकाबले बच्चों में अक्सर यह देखा जाता है। नाक में उंगली डालते हुए बच्चे नाक की झिल्ली को नुकसान पहुंचा देते हैं या फिर खेलते- कूदते उन्हें नाक पर चोट लग जाती है।
यह दोनों बातें ही आमतौर पर नकसीर फूटने का कारण होती हैं। परंतु अगर यौवनावस्था में भी अक्सर आपकी नाक से खून निकले तो इसे नज़रअंदाज़ ना करें।
किसी कारण की वजह से नाक से खून आना स्वभाविक है परंतु अगर बिना किसी कारण से रक्त प्रवाह हो तो वह सही नहीं है।

नकसीर फूटने के कारण

  1. नमी और निर्जलीकरण की वजह से सूखी श्लेष्मा झिल्ली
  2. ठंडी हवा
  3. एलर्जी
  4. रासायनिक उत्तेजक पदार्थ
  5. लगातार नाक में उंगली डालना या नाक को रगड़ना
  6. ज़ोर से नाक साफ करना
  7. ज़ोर से छींकना
  8. नेसल स्प्रे का अतिप्रयोग
  9. नेसल इंफेक्शन
  10. डेविएटेड सेपटम यानी नक की हड्डी का टेढ़ा होना
  11. ज़ुकाम या ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमण
  12. चोट या क्षति

कम देखे जाने वाले पर नकसीर फूटने के खतरनाक कारण

  1. हाई ब्लड प्रेशर
  2. एस्पिरिन और वारफरिन जैसी खून पतला करने वाली दवाइयां
  3. खून का थक्का जमने के विकार
  4. नेसल व साइनस ट्यूमर
  5. एचएचटी, नाम का आनुवंशिक रोग
नकसीर फूटने के दो मुख्य इलाज हैं –
  1. आगे की तरफ झुकें
  2. नाक को दबा कर रखें
  • आगे की तरफ झुक कर बैठें, ना कि पीछे
प्राथमिक चिकित्सा के बारे में लोगों की कई कल्पित और गलत धारणाएं हैं। कहां जाता है कि नकसीर फूटने पर व्यक्ति हो पीछे की तरफ सर झुका कर लेट जाना चाहिए परंतु यह बिल्कुल गलत है।
खून के प्रवाह को रोकने के लिए खून का किसी तरफ से बहना जरूरी है। परंतु पीछे की तरफ सर रखकर लेटने से खून गले में जा सकता है।
श्वास नली में जा कर खून हमारे वायुमार्ग को भी ब्लॉक कर सकता है। पेट में जाकर पेट की परत को भी परेशान कर सकता है जिस वजह से व्यक्ति को उल्टी भी हो सकती है।
नाक को सही तरीके से दबाएं
नाक को सही तरीके से दबाने से बेहद लाभ प्राप्त हो सकता है। नाक को दबाने का अर्थ ही नहीं कि सिर्फ नासिकाओं को दबाएं बल्कि इस तरह दबाएं की नासिकाओं के साथ नाक के बीच की हड्डी पर भी दबाव पड़े।
नासिकाएं नरम उत्तक होती हैं इसलिए सिर्फ उन पर दबाव डालने से रक्त परवाह नहीं रुक पाता। सही तरीके से नाक को दबाने से रक्त प्रवाह धीरे-धीरे कम हो जाता है।
परंतु ऐसा करते हुए यह ध्यान रखना चाहिए की व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ़ ना हो। नाक की रक्त वाहिकाओं का नाक की हड्डी पर दबने से इन वाहिकाओं में रक्त आपूर्ति धीमी हो जाती है। खून का थक्का बनने से रक्त प्रवाह 5 मिनट के अंदर पूरी तरह रुक जाता है।
5 मिनट से पहले नाक पर से दबाव ना हटाएं। 5 मिनट पूरे होने के पश्चात ही हाथ हटाकर देख सकते हैं कि रक्तप्रवाह कुछ कम हुआ या नहीं।
अगर 5 मिनट बाद भी रक्त प्रवाह में कुछ बदलाव नहीं आता तो और 10 मिनट तक इसी तरह नक को दबाकर रखें।
नाक की हड्डी पर आइस पैक रखने से नाक की रक्त वाहिकाएं कस जाती हैं। दाब और आइस पैक एक साथ खून को रोकने में सहायता कर सकते हैं।
रक्त प्रवाह रुकने के बाद भी ज़ोर से नाक न साफ करें। झटके से नाक साफ करने से खून का थक्का निकल जाएगा और रक्त प्रवाह फिर से शुरू हो जाएगा।
डॉक्टर को कब दिखाएं
दो से तीन बार कोशिश करने के बाद भी अगर 15-20 मिनट तक नाक से खून बहना ना रुके तो उसे बिल्कुल भी हल्के में मत लें। अगर तो रक्त प्रवाह नीचे गिरने या चोट लगने की वजह से है उस स्थिति में भी डॉक्टर को दिखाना बेहद आवश्यक है।
अगर रक्त प्रवाह बहुत तीव्र है और तकरीबन एक कप खून कि हानि हो चुकी है तो समझ जाइए की डॉक्टर को दिखाने का समय आ गया है।
अगर किसी भी समय मरीज़ को चक्कर आने लगे या कमज़ोरी महसूस हो तो तुरंत 911 पर कॉल करें। अगर रक्तप्रवाह को समय पर ना रोका जाए तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है और शॉक में परिवर्तित हो सकती है।
निवारण
  1. सोते समय बिस्तर के पास कुल मिस्ट हुमिडीफायर रखें
  2. सलाइन नेसल स्प्रे का इस्तेमाल करें
  3. नेटी पॉट का उपयोग करें
  4. किसी तरह के मौजूद संक्रमण का इलाज करवाएं
  5. बच्चों को नाक में उंगली डालने से रोकें
  6. बच्चों के नाखून काट कर रखें

Wednesday, November 6, 2019

Hindu Baby Boy Names Starting With a

Baby Boy Names Starting With a


A Suru hone wale hindu ladko ke naam unke arth sahit jaaniye. saath hi hamare database mein naam ke arth, rashi, shubh ank ke baare mein jaankari bhi uplabdh hai.

1. Adhish
2. Aditya
3. Akshar
4. Ansh
5. Adheer
6. Abhijeet
7. Arijeet
8. Abhi
9. Abhilash
10. Abhinav

Aur Bhi Naam Jaanne ke liye yahan click kare Baby Boy Names Starting With a


Saturday, September 28, 2019

Diwali 2019 Kab Hai, Diwali 2019 Date

Diwali 2019 : दीवाली कब मनाई जाती है? 

Diwali 2019 : भारत का यह त्यौहार कार्तिक के हिंदू चंद्र महीने के 15 वें दिन मनाया जाता है। इसका मतलब है कि दिवाली की तारीख प्रत्येक वर्ष चंद्रमा के चक्र से भिन्न होती है, अक्टूबर या नवंबर में होती है।

 दीवाली का मुख्य त्यौहार रात हमेशा अमावस्या की रात को होता है, जिसे “सबसे अंधेरी रात” भी कहा जाता है। इस रात को भारत भर के समुदायों द्वारा मान्यता प्राप्त विभिन्न देवताओं की मौजूदगी के लिए मोमबत्तियाँ या दीप जलाए जाते हैं। रोशनी निराशा पर आशा की जीत की पुष्टि करती है, और बुराई पर अच्छाई की।

दिवाली का इतिहास क्या है ? 


दीपावली शब्द संस्कृत शब्द दीपावली से आया है, जिसका अर्थ है “रोशनी की पंक्ति” हिंदू धर्म में निहित है, भारत में कई संस्कृतियों और धर्मों में दीवाली मनाई जाती है। यह त्योहार सबसे पहले फसल उत्सव के रूप में शुरू हुआ, और प्राचीन धार्मिक ग्रंथों की कई कहानियों में है।

हिंदुओं के लिए, विशेष रूप से उत्तरी और मध्य भारत में, दिवाली 14 साल के वनवास के बाद श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण जी की अयोध्या में वापसी का प्रतीक है। श्री राम और उनकी पत्नी सीता के घर मार्गदर्शन करने में मदद करने के लिए पूरे भारत में दीये और मोमबत्तियां जलाई जाती हैं।

दक्षिण भारत में, दीवाली लोकप्रिय रूप से हिंदू भगवान कृष्ण की एक कहानी बताती है – विष्णु का एक अलग अवतार – जिसमें कृष्ण एक दुष्ट राजा से 16,000 महिलाओं को मुक्त कराते हैं। गुजरात में, भारत के कई नए साल के उत्सवों में से एक दीवाली के साथ मेल खाता है।

उनकी दिवाली उत्सव समृद्धि, धन, सौभाग्य, और खुशी की देवी लक्ष्मी से जुड़ी है। उत्सव के दौरान, उपहार और सिक्कों का अक्सर आदान-प्रदान किया जाता है। और पूर्वी भारत में, स्थानीय हिंदू धर्म अक्सर दिवाली त्योहार को देवी दुर्गा के साथ जोड़ते हैं, और उसकी बुराई पर अच्छाई की जीत होती है।




Sunday, May 5, 2019

Tomato Soup Recipe Hindi-टमाटर सूप बनाने की विधि


टमाटर बहुत ही स्वादिष्ट होता है इसको बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता आप झटपट इस बना सकते है। आइये इस रेसिपी को बनाने का तरीका जान लेते हैं।

सूप के लिए आवश्यक सामग्री (Tomato Soup Recipe Hindi)
टमाटर – 600 ग्राम
मक्खन – 1 छोटा चम्मच
अदरक -1 इंच लम्बा टुकड़ा
गाजर – आधा कप (बारीक कटी हुई)
मटर – आधा कप
काली मिर्च – 1/2 छोटा चम्मच
नमक – स्वादानुसार
क्रीम – 1 छोटा चम्मच
कोर्न फ्लोर – 1 छोटा चम्मच
सूप बनाने की विधि
टमाटर सूप रेसिपी Tomato Soup Recipe Hindi बनाने के लिए सबसे पहले।
टमाटर और अदरक धोये और पीसे ले।
एक गहरे पैन में इस मिश्रण को १० मिनट तक उबालिए।
अब इस उबले मिश्रण को छलनी से छान ले।
एक कप ले और 2 छोटे चम्मच पानी डालें। इसमें कार्न फ्लोर डाले और मिला लें।
ध्यान रखें इस मिश्रण में गुठलियां न पड़े।
जब कॉर्न फ्लोर घुल जाये तो और पानी डाल दें।
एक कढ़ाई में मक्खन डाले,गर्म करे और मटर और गाजर डाले और नर्म होने तक भूनें।
अब इसमें कार्न फ्लोर और पानी का घोल डालें।
अब छना हुआ टमाटर और अदरक का सूप, काली मिर्च नमक और थोडा और पानी डाल ले और 5 मिनट उबालें।
इस सूप को क्रीम से गार्निश करें और गरमा-गरम सर्व करें।
आप इसमें ब्रेड के छोटे छोटे टुकड़े तल कर भी डाल सकते हैं|
हमें यकीन है कि टमाटर सूप रेसिपी Tomato Soup Recipe Hindi आपको बहुत पसंद आएगी और आप इसे घर पर अवश्य बनाएंगे। आपको अगर यह रेसिपी पसंद आयी तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
और साथ में कमेंट भी करें अगर आपके पास कोई भी सुझाव हो तो उस सुझाव को कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें। आपका सुझाव हमें अच्छा लगा तो उसे हम अपने ब्लॉग पर अवश्य शामिल करेंगे।
आप भी हमारे साथ कोई भी रेसिपी शेयर करना चाहते है तो इस ईमेल आई डी inksea2018@gmail.com पर सम्पर्क करें।

ये रेसिपीज भी पढ़ें