Wednesday, August 29, 2018

घर पर बनाइये फेसपैक | Best homemade face packs tips in hindi

सुंदर और ताज़गीभरी त्वचा को हर महिला पाना चाहती है। निखरी त्वचा आप घर में मौजूद सामग्री से पा सकती हैं। आइए निखार देने वाले कुछ फेसपैक्स बनाने के तरीक़ों पर नज़र डालते हैं।


अंजीर और कद्दू पैक
अंजीर में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा Beauty Tips in Hindi की रंगत निखारने में मदद मिलती है।
सामग्री
1-2 अंजीर, आधा कप कद्दू का पेस्ट, कुछ बूंदें बादाम के तेल की, 1 छोटा चम्मच गुलाबजल।
विधि
एक बोल में अंजीर, कद्दू का पेस्ट, बादाम तेल को मिलाएं। चेहरे पर अच्छी तरह इस पेस्ट को लगाएंं। लगभग एक घंटे बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
गेंदे के फूल का फेस पैक
गेंदे का फूल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसका पैक कुछ यूं तैयार करें-
सामग्री
2 गेंदे के फूल, 1 छोटा चम्मच शहद, थोड़ा सा कच्चा दूध
विधि
गेंदे के फूल को मसल लें या पीस लें। इसमें शहद और कच्चा दूध मिलाएं। पैक को चेहरे व गर्दन पर करीब 10-20 मिनट तक लगाएं और सूखने पर धो दें। इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में एक से दो बार किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने से त्वचा का रंग निखरता है।
तुलसी-पुदीना पैक
तुलसी और पुदीना दोनों ही बेहद फायदेमंद होते हैं। जो मुंहासों की समस्या से राहत दिलाने का काम करते हैं।
सामग्री
आधा कप तुलसी के पत्ते, 8-10 पुदीने की पत्तियां, थोड़ा सा पानी।
विधि
तुलसी और पुदीने को पीस लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। दिन में आधा घंटा लगाकर धो लें। इस पैक को रात भर के लिए भी लगाकर छोड़ सकते हैं। सुबह ठंडे पानी से धो दें।

0 comments:

Post a Comment