Monday, August 20, 2018

Tips for Glowing Skin in Hindi | चमकदार त्वचा के लिए नुस्खे

हर किसी का सपना होता है निखरी त्वचा पाने की खासकर महिलाओं में निखरी त्वचा पाने के लिए अलग ही उत्साह दिखता है  स्किन का ग्लो (Tips for Glowing Skin in Hindi) बढ़ाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे जिन्हें आप आजमा सकते है|


1. एक चम्मच वैसलीन, एक चम्मच एलोवेरा जैल, एक चम्मच ग्लिसरीन एक विटामिन-ई कैप्सूल और एक चम्मच बादाम का तेल मिलाएं।
     इसे रोज़ चेहरे पर लगाएं और कुछ देर में धो लें। इस सीरम को एक से दो हफ्ते तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
2. तीन चम्मच एलोयवैरा जैल, एक चम्मच हल्दी पाउडर, तीन विटामिन-ई कैप्सूल लेकर अच्छी तरह से मिला लें।
     इस सीरम से रोज़ रात को चेहरे पर मालिश करें और रातभर लगा छोड़ दें। सीरम को एयर टाइट डिब्बी में स्टोर करके एक हफ्ते तक इस्तेमाल करें।
3. एक चम्मच एलोयवैरा जैल, एक चम्मच बेबी ऑयल, आधा चम्मच गुलाब जल को अच्छी तरह से मिलाएं।
     रात को सोते वक़्त लगाएं और सुबह उठकर ठंडे पानी से धो लें।
सर्दी में कई लोगों की स्किन ड्राय होने लगती है। इसके कारण स्किन बेजान और रूखी लगती है।
लेकिन इस प्रॉब्लम को हम कुछ घरेलू उपायों के जरिए दूर कर सकते हैं।
इसके लिए कुछ ऐसे नाइट क्रीम बनाने होंगे जो रातभर स्किन को मॉइश्चराइज करे।
इन्हें सोने से पहले लगाने से स्किन का ग्लो बढ़ेगा।
ग्लिसरीन क्रीम लगाएं
एक चम्मच बादाम और नारियल तेल को मिक्स करके गर्म कर लें।
ठंडा होने पर इसमें एक चम्मच ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलाएं।
ग्रीन टी क्रीम लगाएं
एक चम्मच बादाम तेल और शहद मिक्स करके गर्म कर लें।
ठंडा होने पर इसमें एक चम्मच पिसी हुई ग्रीन टी,गुलाब जल, एलोवेरा जेल और लैवेंडर ऑयल मिक्स कर लें।

>>>> घर पर बनाइये फेसपैक | Best homemade face packs tips in hindi




1 comment: