Friday, October 5, 2018

रूसी को जड़ से ख़त्म करें | Home Remedies for Dandruff in Hindi

Home Remedies for Dandruff in Hindi रूसी की समस्या से आजकल हर दूसरा व्यक्ति परेशान रहता है यह एक आम सी समस्या है। बाल झड़ना, बालों में रूखापन जैसी कई प्रकार की समस्याएं रूसी के कारण होती है कुछ घरेलू उपाय आजमाकर रूसी से छुटकारा पाया जा सकता है।


नारियल तेल
नारियल के तेल में एक प्याज़ रखकर इसे गरम कर लें।
इस तेल से बालों और उनकी जड़ों पर मालिश करें। इससे रूसी हटाने में मदद मिलेगी है।
नींबू का रस और नारियल का तेल
आधा चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच भाग नारियल का तेल मिलाकर।
बालों की जड़ों पर इस मिश्रण से मसाज करें. रूसी  से छुटकारा मिलेगा।
तेल और कपूर
तेल के साथ कपूर डालकर गर्म करें। 10 मिनट तक इस मिश्रण से  जड़ों पर मालिश करें।
आधे घंटे के बाद बालों को धो लें. ये उपचार आपको रूसी से निजात दिलाएगा।
दही और बेसन
एक छोटी कटोरी दही, दो चम्मच बेसन और आधा चम्मच नींबू के रस को अच्छी तरह से मिला लें।
अपने सिर पर इस मिश्रण को लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। और फिर सिर को अच्छी तरह से धो लें। 
रूसी हटाने के लिए यह  ही उपयोगी नुस्खा है।
नीम और नींबू
नीम के पत्ते अच्छी तरह से साफ़ करके इनका पेस्ट बना लें इसमें आधा टुकड़ा नींबू का रस डालकर मिला लें।
सिर पर इस मिश्रण को लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर किसी अच्छे शैम्पू से धो लें।
यह उपाय कम से कम हफ्ते में दो बार अवश्य करें आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।
एलोवेरा
एलोवेरा के पत्तों को तोड़कर उसके अंदर से निकलने वाले जेल को बालों में लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें।
सुबह किसी अच्छे से शैम्पू से बालों को धो लें यह बहुत ही लाभदायक उपाय है।
एलोवेरा को अगर आप अपने चेहरे पर लगाते हैं तो यह चेहरे के दाग धब्बों को हटाने भी बहुत ही कारगर है।
दही और नींबू
दही और नींबू का मिश्रण बनाकर बालों की जड़ों पर लगाएं और एक घंटे बाद धो लें।
इस उपाय को अगर हर दूसरे दिन करेंगे तो  2 सप्ताह में रूसी की समस्या ख़त्म हो जाएगी
मेथीदाना
1 चम्मच मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। अगले दिन इनका पेस्ट बनाकर बालों की जड़ों में लगाएं और आधे घंटे बाद बाल धो लें।
रूसी से छुटकारा पाने के लिए यह बहुत ही बेहतर और कारगर उपाय है।
ध्यान रखें
इनमे से कोई भी उपाय करने से पहले स्किन पर इसका टेस्ट कर के देख लें वैसे तो ये सब चीज़ें नेचुरल हैं मगर कई लोगों को कई चीज़ों से एलर्जी होती है। इसलिए  इस्तेमाल करने से पहले अवश्य इसकी पुष्टि कर लें।
face care in hindi

beauti tips in hindi





0 comments:

Post a Comment