Monday, December 24, 2018

मेकअप में गड़बड़ न करें | Makeup Tips in Hindi

मेकअप Makeup Tips in Hindi करना भी एक कला है, जिससे आप चेहरे को नया रूप देकर निख़ार सकते हैं। सही मेकअप आत्मविश्वास से भर देता है, वहीं मेकअप के दौरान हुई ज़रा सी चूक चेहरे की सुंदरता छीन सकती है। मेकअप के दौरान होने वाली ग़लतियां और उन्हें सुधारने के बारे में जानते हैं, ताकि आप इन ग़लतियों को न दोहराएं।



मॉइश्चराइज़र और प्राइमर का साथ
कुछ लोग चेहरा धोकर मॉइश्चराइज़र क्रीम का इस्तेमाल नहीं करते, जिस कारण त्वचा रूखी दिखती है।
और उस पर झुर्रियां नज़र आने लगती हैं। चेहरा धोकर पोछकर पहले मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें।
मेकअप Beauty Tips in Hindi को क्रीम लगाने के 10-15 मिनट बाद ही लगाना शुरू करें।
त्वचा पर सीधे फाउंडेशन लगाने के बजाए पहले प्राइमर को लगाएं। उसके बाद ही फाउंडेशन लगाएं।
प्राइमर फाउंडेशन को चेहरे पर अच्छी तरह फैलने और मेकअप को ज़्यादा समय तक टिके रहने में मदद करता है।
फाउंडेशन की पहचान
सबसे पहले त्वचा के बारे में जानना ज़रूरी है, ताकि उसके अनुसार फाउंडेशन का इस्तेमाल किया जाए।
यदि त्वचा रूखी है तो फाउंडेशन से पहले मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि त्वचा तैलीय है तो वॉटर बेस्ड फाउंडेशन का ही चुनाव करें।
कुछ लोग गोरा दिखने के लिए बेहद हल्के रंग के फाउंडेशन का इस्तेमाल करते हैं जो कुछ समय बाद त्वचा पर आने वाले प्राकृतिक तेल के साथ मिलकर चेहरे पर कालापन ला देता है।
फाउंडेशन हमेशा त्वचा के रंग से मेल खाता लें। यदि त्वचा पीलापन लिए है तो एक स्किन टोन हल्का फाउंडेशन लें।
गोरा दिखने के लिए बहुत हल्के रंग के फाउंडेशन का इस्तेमाल न करें।
फाउंडेशन लगाने का सही तरीक़ा
अक्सर महिलाएं फाउंडेशन लगाकर सीधे रगड़ने लगती हैं, जो कि बिल्कुल ग़लत है।
फाउंडेशन लगाने का सही तरीक़ा यह होता है कि उसकी छोटी-छोटी बिंदियां चेहरे पर लगाएं और दो उंगलियों की मदद से थपथपाते (टैप) हुए फैलाएं।
इस तरह से फाउंडेशन पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से सैट हो जाएगा।
सैटिंग पाउडर का इस्तेमाल
मेकअप को सैट करने के लिए अगर अधिक मात्रा में फेस पाउडर लगा लें, तो चेहरा सफेद और अजीब सा नज़र आने लगता है।
नैचुरल मेकअप के लिए हल्के से सैटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें।
ब्लशर के लिए गालों पर हल्के हाथ से ब्लशर ब्रश इस्तेमाल करें।
आईशैडो का रंग
महिलाएं अक्सर इस भ्रम में रहती हैं कि जिस रंग के कपड़े पहने हैं आईशैडो, लिपस्टिक और नेल पॉलिश उसी रंग की होनी चाहिए।
इसे मेकअप ब्लंडर कहा जाएगा।
यदि गुलाबी रंग का ड्रेस पहन रही हैं तो उस पर ब्राउन, गोल्डन आईशैडो और स्मोकी आइज़ जंचेंगीं।
मैचिंग के लिए ड्रेस से मेलखाती लिपस्टिक लगा सकते हैं।
पूरे चेहरे पर न लगाएं ग्लिटर
रात की पार्टीज़ में कई बार महिलाएं ग्लिटरी पाउडर या फाउंडेशन का इस्तेमाल कर लेती हैं, जिसकी चमक पूरे चेहरे पर दिखती है।
इससे मेकअप बनावटी लगता है। ग्लिटर का इस्तेमाल ख़ास जगह करें।
आंखों पर ग्लिटरी लाइनर या आईशैडो लगाया जा सकता है।
ये दिखने में नैचुरल लगता है व आंखों को डिफाइन करता है।

0 comments:

Post a Comment