Wednesday, July 25, 2018

मुहांसों से होने वाले निशान दूर करने उपाय | Acne Scars Remedy Hindi

Acne Scars Remedy Hindi चेहरे पर मुहांसे होना एक सामान्य सी बात है। मुहांसे कई कारणों से हो सकते है और सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि इनके ठीक हो जाने के बाद चेहरे पर बहुत ही भद्दे दाग हो जाते है। जिसके कारण कई लोग खासकर युवा हीनभावना से ग्रस्त हो जाते है। तो आईये इन दागों से छुटकारा पाने के कुछ उपाय जानते है।

पिंपल्स होने के कारण
  • तैलीय त्वचा
  • प्रदूषण
  • हार्मोन्स में गड़बड़ी
  • धूल -मिट्टी
  • तरह-तरह के ब्यूटी ब्रांड्स इस्तेमाल करना
एलोवेरा जेल
Aloe vera
एलोवेरा मुहांसे और इनसे होने वाले दागों Tips for Glowing skin in Hindi को साफ़ करने में बहुत ही मददगार है।
नेचुरल एलोवेरा या इसका जेल चेहरे पर लगाएं और उँगलियों से धीरे-धीरे मसाज करें।
थोड़ी देर मसाज करने के बाद इसे 12-15 मिनट तक छोड़ दें।
फिर साफ़ पानी से चेहरा धो लें कुछ दिन ऐसा करने पर दाग हटने के साथ- साथ चेहरे पर निखार भी आएगा।
चंदन
Chandan
चंदन चेहरे पर लाने के साथ भी पिंपल्स और उसके निशान मिटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
दूध और दही के साथ चंदन पाउडर Best Homemade Facepack Tips in Hindi को मिलाकर इन निशानों पर लगा लें।
ऐसा करने से चेहरा एक दम बेदाग हो जाएगा। और पहले से ज्यादा दमकने लगेगा।
पपीता
Papeeta
पपीते का इस्तेमाल मुहांसों से पड़े दागों को हटाने के लिए करें।
ताजे पपीते को अच्छे से मैश कर लें। मैश की हुई सामग्री को 15-20 के लिए चेहरे पर लगा लें फिर के बाद ठंडे पानी से धो लें।
कुछ दिन तक ऐसा करने से अवश्य लाभ होगा।
नींबू
Neembu
एक बड़ा चम्मच नींबू के रस में हल्दी और एलोवेरा जेल मिलाकर इन दागों पर लगा लें।
और 20 मिनट के लिए छोड़ दें उसके बाद ठंडे पानी से धो लें।
यह प्रक्रिया लगातार करने से निशानों के साथ-साथ रंग Makeup Tips in Hindi भी साफ होता है।
टमाटर
Tamatar
लाइसोपीन नामक एंटीआक्सीडेंट स्किन को हैल्दी रखने और चेहरे के कालेपन, ब्लैकहेड्स को दूर करने का काम करता है।
जो कि टमाटर में पाया जाता है इसलिए टमाटर के रस को चेहरे पर फेस मास्क की तरह लगायें।
लगभग 1 घंटे के बाद पानी से चेहरे को साफ करें।
आलू
Aalu
आलू चेहरे के निशानों को दूर करने का बहुत ही कारगर है। 1 आलू को पीसकर उसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।
इस मिश्रण को 12-15 मिनट चेहरे पर लगा कर रखें। चेहरे को धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
ध्यान रखें : आमतौर पर नेचुरल चीज़ों का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता, मगर कुछ चीज़ें कई लोगों को शूट नहीं करती। इसलिए कोई भी प्रयोग करने से पहले उस ये जान लें की वह आपकी त्वचा पर बुरा प्रभाव तो नहीं डालेगी। इसलिए पहले शरीर के किसी हिस्से पर थोड़ा सा लगा कर देखें। अगर इससे कोई भी परेशानी हो रही हो जैसे तेज खुजली या जलन, तो यह प्रयोग न करें।

0 comments:

Post a Comment